MP: फ़ाग महोत्सव में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लूटी महफ़िल, CM मोहन ने मिलाया सुर से सुर

मध्यप्रदेश विधानसभा में आयोजित फ़ाग महोत्सव में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने गायकी अंदाज से पूरी महफ़िल लूट ली, मंत्री विजयवर्गीय के गानों पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और उमंग सिंघार की जोड़ी ने जमकर डांस किया तो वही मंत्री और विधायक भी खूब थिरके।
फ़ाग महोत्सव में उमंग सिंघार और सीएम मोहन की जोड़ी का शानदार डांस मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन गुरुवार शाम को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में फाग महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के साथ फूलों से होली खेली।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गाना गया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री प्रहलाद पटेल समेत अन्य मंत्री और पक्ष-विपक्ष के विधायक जमकर थिरकें। सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने तो सीएम के हाथ पकड़कर उनके साथ डांस किया।
सीएम मोहन यादव ने भी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ सुर से सुर मिलाया और गोविंदा आला रे गाना भी गाया। जिसपर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी जमकर थिरके
कुल मिलाकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी गायकी अंदाज से फाग महोत्सव की पूरी महफ़िल लूट ली , उनके भजनों पर मंत्रियों और विधायकों ने नॉनस्टॉप डांस किया।