Indore: खजराना गणेश मंदिर से शुरू हुआ गणेश उत्सव, कलेक्टर- कमिश्नर ने किया ध्वजा पूजन

गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो गया है। 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की धूम भारत ही नहीं, दुनियाभर में देखने को मिलती है। खजराना गणेश की ध्वजा पूजा के साथ इंदौर में गणेश उसव की शुरुआत हो गई। कलेक्टर आशीष सिंह , निगमायुक्त शिवम वर्मा , पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने सपत्नीक भगवान गणेश का पूजन अर्चन किया।
भगवान गणेश की महिमा अपरंपार है। सनातन शास्त्रों में भगवान गणेश की लीलाओं का विस्तारपूर्वक वर्णन है। अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। उनकी कृपा से भक्तों के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। साथ ही आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है। मुंबई के बाद इंदौर का गणेश उत्सव देशभर में जाना जाता है। विश्वप्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में ध्वजा पूजा के साथ शहर में गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई। खजराना गणेश मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम् वर्मा , इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने पत्नी और बच्चों के साथ खजराना गणेश की पूजा अर्चना की।
कहते है खजराना गणेश के दरबार में जो भी आता है खाली हाथ नहीं जाता है। खजराना गणेश के दरबार में देश और विदेश से भक्त पहुँचते है। 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में लाखों की संख्या में भक्त दर्शन लाभ लेते है। खजराना गणेश मंदिर में सालो से परंपरा है कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ध्वजा पूजा कर गणेश उत्सव की शुरआत करते है ।
भगवान गणेश का 3 करोड़ रुपये के स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार किया गया. वहीं उन्हें सवा लाख मोदक का भी भोग लगाया गया है। मंदिर को फूलों से पूरी तरीके से सजाया गया है तो वहीं गर्भ गृह में मौजूद भगवान गणेश का आकर्षक स्वर्ण श्रृंगार किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता , और निगमायुक्त शिवम् वर्मा ने गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।
गणेश उत्सव के मौके पर खजराना मंदिर के विस्तारीकरण के लिए प्रजेंटेशन भी हुआ और बताया गया कि आने वाले समय में मंदिर का भव्यता और बढ़ेगी , करोड़ों की लागत से मंदिर का विस्तार किया जाएगा ताकि भक्तों को दर्शन लाभ में सुविधा हो सके।