Indore नगर निगम में गणेश उत्सव, महापौर और कमिश्नर ने किया पूजन-अर्चन

देश भर में गणेश उत्सव का पर्व भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है, जहां गणेश चतुर्थी पर इंदौर नगर निगम प्रांगण में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। इस दौरान भगवान गणेश का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया।
इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निगम प्रांगण में विराजे गणेश प्रतिमा का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी एवं गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर पहाड़िया, महापौर परिषद सदस्य निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक शर्मा बबलू अन्य पार्षद गण, कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री गणेश प्रतिमा को राजवाड़े से निगम प्रांगण तक बैंड बाजे के साथ जुलूस के माध्यम से लाया गया जिसमें एमआईसी मेंबर एवं अन्य उपस्थित थे।महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सभापति मुन्ना लाल यादव , सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी एवं श्री गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर पहाड़िया, महापौर परिषद सदस्य बबलू शर्मा, पार्षदगण कंचन गिदवानी, संध्या यादव द्वारा श्री गणेश प्रतिमा का पूजन अर्चन कर शहर में सुख समृद्धि, शांति एवं शहर का विकास हो इसके लिए श्री गणेश से प्रार्थना की एवं सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामना दी गई।
इसके साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा स्वच्छता अभियान को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के उद्देश्य से निगम प्रांगण में 30 डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों का लोकार्पण किया गया। निगम के स्वच्छता अभियान में 150 से अधिक डोर टू डोर वाहनों में से पहले चरण में 30 वाहन आए हैं। शेष वाहन भी शीघ्र स्वच्छता अमले में सम्मिलित होंगे।