एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore के वार्ड-83 उपचुनाव में फिर भाजपा, लगभग 4255 वोटों से जीते जीते राठौर

इंदौर में वार्ड 83 के उप चुनाव में फिर भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई। भाजपा के जीतू राठौर 4255 वोटों से विजयी हुए। जीत के बाद जीतू राठौर ने कहा कि जनता ने जो उनपर भरोसा जताया उसपर वे हमेशा खरा उतरेंगे। वार्ड की हर समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

इंदौर नगर निगम वार्ड 83 के उपचुनाव में आखिर वही हुआ जिसकी सभी को उम्मीद थी , वार्ड 83 में फिर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज करते हुए कमल खिलाया।  पार्षद कमल लड्‌ढा के निधन के बाद यहां वार्ड 83 के रिक्त पार्षद पद के लिए 11 सितंबर को मतदान हुआ और सिर्फ 41.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। नेहरू स्टेडियम में मतों की गणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई। मतगणना कक्ष में 11 टेबलों पर मतगणना तीन चक्र में पूरी कर ली गई।  भाजपा के जीतू राठौर को 6490 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार विकास जोशी को 2235 वोट मिले हैं। भाजपा उम्मीदवार 4255 वोटों से चुनाव जीत गए।

जीतू राठौर की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम में जीत का जश्न मनाया।  अपनी जीत पर बीजेपी प्रत्याशी जीतू राठौर ने कहा कि पूर्व पार्षद दिवंगत कमल लड्‌ढा के विकास कार्यों का फायदा उन्हें मिला। जनता ने उनपर जो भरोसा जताया ऊपर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे। 

भाजपा से जीतू राठौर, कांग्रेस विकास जोशी सहित 6 उम्मीदवारों मैदान में थे। इस उप चुनाव में खास बात यह रही की भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले इस वार्ड में मतदाताओं ने चुनाव में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। इस वार्ड में 11 सितंबर को 41.32 प्रतिशत ही मतदान हुआ। जो पिछली बार से कम है। 21 हजार 700 मतदाताओं में से महज 8900 वोटर्स ने ही वोट डाले। कांग्रेस प्रत्याशी विकास जोशी ने कम मतदान प्रतिशत को अपनी हार की वजह बताया

कुल मिलाकर देखा जाए तो कम मतदान प्रतिशत के बावजूद भी बीजेपी ने वार्ड 83 में जीत दर्ज की है जिसके बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का माहौल है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button