MP के आगर में किसान न्याय यात्रा, जीतू पटवारी के ट्रैक्टर पर सवार हुए कांग्रेस के दिग्गज

मध्यप्रदेश में सोयाबीन के भाव बढ़ाने को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। इसी के चलते रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिले के नलखेड़ा से सुसनेर तक किसान न्याय यात्रा निकाली।
इस यात्रा में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल हुए। इस न्याय यात्रा में 500 से भी अधिक ट्रैक्टर लेकर किसान नलखेड़ा से सुसनेर के लिए रवाना हुए। यात्रा का उद्देश्य किसानों को सोयाबीन का मूल्य 6 से 7 हजार प्रति क्विंटल दिलवाना है। यात्रा में शामिल होने से पहले जीतू पटवारी का पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े सहित कार्यकर्ताओं ने कानड़ में स्वागत किया। नलखेड़ा में अरुण यादव और जीतू पटवारी ने मां बगलामुखी के दर्शन किए।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्रैक्टर चलाया, और यात्रा की शुरुवात की, ट्रैक्टर पर सज्जन सिंह वर्मा, अरुण यादव, विधायक भैरोंसिंह परिहार सवार थे। सुसनेर पहुंचकर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया गया।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा की, प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, बिना लिए दिए प्रदेश में कोई नियुक्ति नहीं होती मैं अपने इस बयान पर कायम हूं, मुझसे माफी मांगने की बात कही जा रही है, मैं तैयार हूं लेकिन प्रदेश में जिन अधिकारियों की जिले में नियुक्तियां है, उनमें से 20 का नार्को टेस्ट करवा दें, अगर वो क्लियर हुए तो में माफी मांगूगा और नहीं हुए तो क्या मुख्यमंत्री माफी मांगेंगे, इस्तीफा देंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश में सोयाबीन के भाव बढ़ाने को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। इसी के चलते रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिले के नलखेड़ा से सुसनेर तक किसान न्याय यात्रा निकाली।