Indore में देश की दूसरी एडवांस 128-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन, CM मोहन यादव ने किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में देश की दूसरी अत्याधुनिक 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन ओए लोकार्पण किया, यह एडवांस टेक्नोलॉजी की मशीन से मरीज के इलाज में बांट मददगार साबित होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार देर शाम महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौ के सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय में अत्याधुनिक 128 स्लाइस सी.टी. स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने सी.टी. मशीन के संबंध में विस्तृत जानकारी भी ली। यह अत्याधुनिक सी.टी. स्कैन मशीन पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा सीएसआर अंतर्गत प्रदत्त की गई है ।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस यह सीटी स्कैन मशीन इंदौर और आस-पास के लोगों के लिये वरदान साबित होगी। साथ ही पीजी की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी शिक्षण में लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार शुरू से ही लोगो के स्वास्थ्य की चिंता कर रही है।
सीटी स्कैन मशीन के लोकार्पण अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, सांसद शंकर लालवानी, विधायकगण मधु वर्मा, मनोज पटेल तथा गोलू शुक्ला, महेंद्र हार्डिया, गौरव रणदिवे सहित बड़ी संख्या में नेता, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, पावर कॉरपोरेशन ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड के अधिकारी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला सहित अन्य चिकित्सक एवं अस्पतालकर्मी मौजूद रहे।