Indore ने लांच किया नया सॉंग, टैग लाइन मिली- इंदौर एक दौर, स्वच्छता में सिरमौर!

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर स्वच्छता के सिरमौर इंदौर ने स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत आठवीं बार स्वच्छता में नंबर 8 बनने की तैयारी कर ली है। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव स्वच्छता गीत, और टैग लाइन लांच की। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर ने सात बार नंबर 1 आकर पीएम मोदी के विचारों को पूरा किया है। अब इंदौर आठवीं बार तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेडंरा मोदी के दिए स्वच्छता के मंत्र का सफल अनुष्ठान इंदौर ने ही किया है। आज उनके जन्मदिवस पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत इंदौर ने अपने नए स्वच्छता गीत और स्वच्छता की टैग लाइन को लांच किया। मंच से महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया , विधायक मधु वर्मा ने रिमोट की बटन दबाकर स्वच्छता गीत को लोकन किया। नए गाने के बोल होंगे- ‘स्वच्छ था, स्वच्छ है, स्वच्छ रहेगा इंदौर, आठवीं बार, आठवीं बार…
इस अवसर पर स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया और स्वच्छ इंदौर मशाल यात्रा का शुभारम्भ भी हुआ। ये मशाल यात्रा को जनप्रतिनिधि शहर के हर गली मोहल्ले में लेकर पहुंचेंगे और लोगो को स्वच्छता का सन्देश देंगे , इस दौरान सफाईमित्रों , स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाले नागरिकों का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम से इंदौर के प्रभारी मंत्री सीएम डॉक्टर मोहन यादव वर्जुअलि जुड़े , इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने चैलेन्ज करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में कोई भी व्यक्ति 7 दिन इंदौर रहकर देख ले और बाकि के दिन देश के दूसरे शहरों में रहकर देख ले उसे सफाई कर फर्क पता चल जाएगा।
कुल मिलाकर भले ही स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू नहीं हुआ लेकिन इंदौर ने आठवीं बार नंबर 1 बनने की तैयारी शुरू कर दी।