Bhopal में मंत्री कृष्णा गौर की पहल, शिविर लगाकर निशुल्क बांटे सेनेटरी पैड

मध्यप्रदेश की राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने महिलाओ और बच्चियों को सेनेटरी पैड वितरित कर उन्हे स्वास्थ्य रहने के टिप्स दिए। साथ ही मंत्री गौर ने महिलाओ को सेनेटरी पैड के इस्तेमाल करने के लिए भी जागरूक किया।
देश में पहली बार मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने पीरियड से ग्रस्त महिलाओ और बच्चियों के लिए योजना लागू की ओर सेनेटरी पैड या नेपकिन खरीदने के लिए 57 करोड से ज्यादा राशि स्कूली छात्राओं के खातों में ट्रांसफर की। अब मोहन सरकार के मंत्री भी अपने आपके स्तर पर महिलाओ और बच्चियों को सेनेटरी पैड वितरित कर रहे है, इसी कड़ी में राज्य मंत्री कृष्णा गौर की कृष्णा सामाजिक सांस्कृतिक संस्था ने महिलाओ और बच्चियों को सेनेटरी पैड वितरित किए।
पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने स्वस्थ नारी-स्वस्थ समाज कार्यक्रम के तहत गोविन्दपुरा इन्डस्ट्री क्षेत्र में आयोजित निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम में कहा कि जो बहनें सेनेटरी पैड का उपयोग नहीं कर रही, वह उपयोग करना शुरू करें और पैड के हमेशा उपयोग करने की आदत बनाएं। उन्होंने कहा कि पैड महिलाओं की आदत में आए, इसलिए तीन माह के उपयोग के मान से निःशुल्क पैड वितरित किए जा रहे हैं।
कुल मिलाकर महिलाओ और बच्चियों को पीरियड के दौरान होने वाली बीमारी से बचने के लिए अब प्रदेश सरकार सराहनीय कदम उठा रही है.