BJP विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान, रेप के आरोपियों को तड़पाकर मारने की बात कही

पिछले दिनों देश और प्रदेश में दुष्कर्म के कई मामले सामने आये है। जिसे लेकर देश और प्रदेश में सियासी वार और पलटवार जारी है। इसी बीच महू से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए कानून में सख्त बदलाव करने की मांग करते हुए दरिंदो को चौराहे पर फांसी देने की बात कही है।
देश के कई इलाको में आए दिन रेप और मर्डर जैसी घटनाओ में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वही इसे लेकर प्रदेश में भी सियासी बवाल जारी है। पार्टी नेता एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रहे है। वही इसी बीच महू से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का बयान सामने आया है जिसमे वे दुष्कर्म के आरोपियों को बीच चौराहे पर फांसी देने की बात कह रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव से कानून में सख्त बदलाव की मांग कर रहीं है।
वही उषा ठाकुर ने दुष्कर्म के आरोपियों को नरपिशाच बताते हुए तड़पाकर मारने की बात कही है, जिससे अपराधियों में कानून का खौफ पैदा हो सके।