MP: कांग्रेस सड़क पर लड़ेगी सुरक्षा की लड़ाई, बेटियों के लिए आवाज उठाई

मध्यप्रदेश में बच्चियों के साथ हो रहे अपराधो को लेकर कांग्रेस अब उनकी सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, ‘सरकार से अब बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद करना बेमानी है’। वहीं सोयाबीन के दाम को लेकर किसानों के लिए भी कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी। मध्यप्रदेश में महिला के साथ बढ़ते अत्याचार, बच्चियों के यौन शोषण और बेटियों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पीड़ा जताते हुए लिखा कि, सरकार से बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद करना बेकार है। इसके लिए कांग्रेस सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने X पर लिखा- रतलाम में 5 साल की बेटी के साथ हुई दर्दनाक घटना की खबर से मन बेहद विचलित है।
प्रदेश में आए दिन हमारी बेटियों के साथ हो रही ऐसी घटनाएँ मुझे गहरे दुःख और पीड़ा से भर देती हैं। मैं निशब्द हूं। अब बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार से उम्मीद करना बेकार है, क्योंकि भाजपा सरकार की प्राथमिकता कभी भी हमारी बेटियों की सुरक्षा नहीं रही। बेटियों को इंसाफ़ सिर्फ़ सोशल मीडिया पर सरकार से मदद माँगने से नहीं मिलेगा। अब कांग्रेस पार्टी बेटियों की रक्षा के लिए यह लड़ाई सड़क पर लड़ेगी।