Indore: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को बताया योग्य, राहुल गाँधी पर कही बड़ी बात

मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जड़ेल के विवादित बयान को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तीखा हमला बोला हैं। वही उन्होंने राहुल गाँधी और कमलनाथ की मुलाकात को लेकर भी बड़ा बड़ा बयान दिया है।
एक तरफ कमलनाथ और राहुल गाँधी की मुलाकात के चर्चे है तो दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के जहरीले राग से सियासी आग लगी हुई है। जिसे लेकर कैलाश वाणी हुई है , जी हाँ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भगवान शंकर को गली देने वाले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
वही कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गाँधी और कमलनाथ की मुलाकात को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, वे योग्य व्यक्ति हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा की तरह महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी जीतेगी।
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे , इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने जमकर बेबाकी दिखाई।