Indore की सड़क पर दौड़ी डबल डेकर बस, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हुए सवार

इंदौर की सड़क पर अब डबल डेकर बस शहरवासियों को नजर आएगी, जहां कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने डबल डेकर बस में सवार होकर बस के ट्रायल रन का शुभारंभ किया है. वहीं अब एक माह तक ट्रायल रन के बाद डबल डेकर बस इंदौर की सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी.
डबल डेकर बस के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर, अश्विनी शुक्ल, जीतू यादव और राजेश उदावत समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने डबल डेकर बस में सवार होकर शहर का भ्रमण किया है।
इंदौर में पहली बार डबल डेकर बस चलेगी, जिसके लिए पहला रुट इस बस का एआईसीटीएसएल से स्कीम-140, खजराना चौराह, रोबट चौराहा तय किया गया है। शहर के अलग-अलग रूटों पर एक माह तक इस बस का ट्रायल रन होगा।
इस बस की ऊंचाई 15 फीट है। बस में एक साथ साठ यात्री सफर कर सकते है। डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस का संचालन एआईसीटीएसएल करेगा। बस की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण बस चौड़े मार्गों पर ज्यादा उपयोगी साबित होगी.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर की सड़क पर अब डबल डेकर बस शहरवासियों को नजर आएगी, जहां कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने डबल डेकर बस में सवार होकर बस के ट्रायल रन का शुभारंभ किया है. वहीं अब एक माह तक ट्रायल रन के बाद डबल डेकर बस इंदौर की सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी.