PM मोदी की डगर पर महाआर्यमन सिंधिया, जहां नहीं पहुंचे ज्योतिरादित्य वहां पहुंचे जूनियर सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया यूएई के दौरे पर हैं। यहां जूनियर सिंधिया ने पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चलते हुए उस मंदिर में पहुंचे जहां खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया जाने के ख्वाहिशमंद हैं। महाआर्यमन ने बई में अप्रवासी भारतीय युवाओं और भारतीय स्टार्टअप्स को मदद और नई गति दी है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के युवराज महानआर्यमन सिंधिया यूएई दौरे पर पहुंचे। यहां वे दुबई में आयोजित अप्रवासी भारतीयों के संगठन आईपीएफ के यूथ चैप्टर कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुंचे थ। इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले महाआर्यमन सिंधिया ने यूएई के अबूधाबी पहुंचकर यहां बने विशाल हिन्दू मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
भारत में राम मंदिर निर्माण के बाद जिस मंदिर ने विश्व भर में सभी का ध्यान खींचा था वह संयुक्त अरब अमीरात में बना अबूधाबी का बीएपीएस हिंदू मंदिर था। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस मंदिर के उद्घाटन के बाद शायद ही भारत से किसी राजनैतिक हस्ती को यहां दर्शन का मौका मिला हो, जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जाने की राह देखते रहे, वहां उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने पहुंचकर पूजा अर्चना भी कर ली।
दुबई में भारतीय स्टार्टअप्स को शक्ति और ऊर्जा देने के लिए आइपीएफ स्टार्टअप्स की अध्यक्षता जूनियर सिंधिया ने की। महाआर्यमन ने यूएई में स्टार्टअप्स चला रहे भारतीय युवाओं से मुलाकात कर उनके अनुभव साझा किए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आइपीएफ स्टार्टअप हब में 7 करोड़ रूपये का पूल बना, इस फंड को युवाओं के आइडियास में इन्वेस्ट किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता विवेक ओबराय भी शामिल हुए। कुल मिलाकर महाआर्यमन सिंधिया का मकसद है कि यूएई में रह रहे भारतीय परिवार के सदस्यों से मिलकर रिश्तों को मजबूत करना, इसके अलावा, यूएई में बसे भारतीय व्यापारियों और स्टार्टअप्स से बातचीत कर मध्य प्रदेश और भारत के लिए निवेश के नए रास्ते खोलना है।