एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Rewa में औद्योगिक क्रांति लाएंगे CM मोहन यादव, निवेशकों को भाया सरकार का अंदाज

रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि रीवा की बिजली से दिल्ली की मेट्रो चल रही है। ये कॉन्क्लेव एक यज्ञ की तरह है जिसमे हर कोई आहुति देने को तैयार है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने देशभर की औद्योगिक हस्तियों निवेश के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। देखिये ये खास रिपोर्ट

संभागीय स्टार पर निवेश लाने की कवायद कर रही मोहन सरकार ने रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कर निवेशकों के लिए रेड कार्पेट बिछाया। इस दौरान डालमिया ग्रुप, अडाणी ग्रुप, बिड़ला ग्रुप, बालाजी ग्रुप के साथ ही पतंजलि जैसे बड़े बिजनेस ग्रुप ने शिरकत की। मोहन यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।  इस मौके पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि मोहन यादव रीवा के दामाद है , यहाँ जो कमिटमेंट करेंगे वो पूरा होगा , रीवा में औद्योगिक क्रांति आएगी। 

वही मोहन यादव ने कहा कि  सच्चे अर्थों में ये कॉन्क्लेव यज्ञ हो रहा है। हर कोई आहुति देने को तैयार है। हर विभाग अपना बेस्ट दे रहा है। इधर, MoU हो रहा है। इधर घोषणा हो रही है। ये सारी बातें पारदर्शी ढंग से हो रही हैं।

मंच से सीएम मोहन ने घोषण करते हुए कहा कि सिंगरोली और कटनी में कंटेनर डीपो बनाएँगे। रीवा में मल्टीनेशनल लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण किया जाएगा , हेल्थ टूरिजम डेवलप किया जाएगा। विंध्य में होटल और पर्यटन निवेश के लिए अलग से प्रावधान किया जाएगा। 

कुल मिलाकर रीवा में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए सीएम मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में निवेशकों से चर्चा कर उन्हें भरोसा दिलाया की सरकार उनके हर कदम पर साथ खड़ी है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button