Indore में डॉक्टर्स ने चलाया मैं हूँ KEM अभियान, राजवाड़ा की तर्ज पर जीर्णोद्धार की मांग

इंदौर के केईएम मेडिकल स्कूल भवन का जीर्णोद्धार और जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट के विरुद्ध FIR दर्ज न होने के विरोध में इंदौर मेडिकल कॉलेज डॉक्टर्स , अधिकारीयों , कर्मचारियों और स्टूडेंट्स ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। डॉक्टर्स की मांग है कि हेलोवीन पार्टी करने वालों के खिलाफ FIR और राजवाड़ा की तर्ज पर KEM भवन के जीर्णोद्धार की मांग की गई।
इंदौर की ऐतिहासिक ईमारत किंग एडवर्ट मेडिकल स्कूल बिल्डिंग सालों से उपेक्षित है , शासन प्रशासन ने इसके जीर्णोद्धार को लेकर कुछ खास नहीं किया , लेकिन पिछले दिनों केईएम मेडिकल स्कूल भवन में हुई हेलोवीन पार्टी से ये ईमारत एकबार फिर सुर्ख़ियों में है , इंदौर मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन ने इसे लेकर अब एक अनूठा अभियान चलाया है। अभियान का नाम है , मैं हूँ केईएम। इंदौर के केईएम मेडिकल स्कूल भवन का जीर्णोद्धार और जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट के विरुद्ध FIR दर्ज न होने के विरोध में रैली निकाली गई।
इस रैली में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , अधिकारी , कर्मचारी ,जूनियर डॉक्टर्स , मेडिकल स्टूडेंट्स , नर्सिंग स्टूडेंस , डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट शामिल हुए और विरोध दर्ज कराया। इस प्रदर्शन से जनता का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई साथ ही राजवाड़ा और गोपाल मंदिर की तर्ज पर किंग एडवर्ट मेडिकल स्कूल का जीर्णोद्धार और संरक्षण करने की मांग की गई।
साथ ही साथ डॉक्टर्स ने कहा कि ऐतिहासिक ईमारत के अंदर भूतिया पार्टी करने वालों पर पुलिस FIR क्यों दर्ज नहीं कर रही है , शासन प्रशासन को कार्रवाई करने में सोचना क्यों पड़ रहा है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो हेलोवीन पार्टी के बाद लोग अब बिल्डिंग को भूतिया बिल्डिंग से भी जानने लगे है जिसे लेकर डॉक्टर्स चिंतित है , ऐसे में अब KEM के जीर्णोद्धार की मांग तेज हो चली है।