Indore की KEM स्कूल में भूत भगाने के लिए तंत्र-मंत्र, कांग्रेस ने तांत्रिकों से करवाया टोटका

इंदौर की ऐतिहासिक किंग एडवर्ड मेडिकल बिल्डिंग में भूतिया पार्टी के बाद कांग्रेस नेताओं ने तंत्र मंत्र क्रिया कर भूत भगाए, साथ ही झाड़ फूंक कर हनुमान चालीसा का पाठ किया ।
ये नजारा है इंदौर की किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल का ,गेट पर धूनी रमाए तांत्रिक और पंडित भूूत भगाने के लिए तंत्र मंत्र क्रिया के साथ झाड़ फूंक कर रहे है। पास में खड़े लोग झांझ मंजीरे बजाकर सुंदरकांड कर रहे है। जिस तरह किसी प्रेत आत्मा को भगाने के लिए तंत्र मंत्र किए जाते है वही पूरी क्रिया की जा रही है।
मामला आप समझ गए होंगे, दरअसल इंदौर की ऐतिहासिक किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल में हुई हैलोवीन पार्टी का मामला थामने का नाम नहीं ले रहा है, कल डॉक्टरों की रैली के बाद आज कांग्रेस ने भूतिया पार्टी का ये अनूठा विरोध किया है। कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के डीन भूतिया पार्टी के भूतों को पहचानते है लेकिन नाम उजागर नहीं कर रहे है। और न ही दोषियों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो अब हेलोवीन पार्टी के विरोध में डॉक्टर और सामाजिक संगठनों के बाद आप कांग्रेस ने भी मैदान संभाल लिया है।.