Indore में नाफरमानी पर नाराज हुए मेयर, अफसरों को दी कड़ी नसीहत

अफसरों ने नाफरमानी ने इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को नाराज कर दिया , इसके बाद मेयर भार्गव गुस्सा हो गए और अफसरों को हिदायत की दी कि पहले खजराना मुंबई बाजार जाकर कार्रवाई करो , आपको हमारे ही त्यौहार दीखते है क्या। महापौर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भगवा दुपट्टा पहने इंदौर मेयर एक वीडियों में अतिक्रमण विरोधी दस्ते को कहते नजर आए कि दीपावली पर दुकानदारों ने जो सजावट की है, वो मत हटाओ, वाहनों के चालान बना दो। वीडियो में महापौर आगे कहते नजर आ रहे हैं. ‘नहीं… नहीं… नहीं… थोड़ा खजराना जाओ’, ‘बम्बई बाजार जाओ और चंदन नगर जाओ न’,आपको सब हमारे बाजार नजर आते है।
दरअसल दीपावली के त्योहार के समय शुरू हुई अतिक्रमण विरोधी मुहिम को लेकर दुकानदारों में रोष है। वे बोल रहे है कि इससे हमारा व्यापार प्रभावित हो रहा है। मेयर को बुधवार को इसे लेकर बयान जारी करना पड़ा कि रेहड़ी वाले फुटपाथ पर सामान बेचने वालों को कोई परेशानी नहीं आएगी। वे सामान बेच सकते है। वही जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो मेयर भार्गव ने अफसरों को नसीहत दे डाली।
दरअसल, महापौर भार्गव ने जिन खजराना मुंबई बाजार का जिक्र किया ये मुस्लिम बाहुल्य इलाका है, लिहाज़ा यहां के व्यापारी भी इसी समुदाय से आते हैं। यही वजह है कि मेयर भार्गव के इस अंदाज की चर्चाएं तेज हो गई।