Budhni में शिवराज ने किया डेमेज कंट्रोल, नाराज राजेंद्र सिंह राजपूत को मनाया

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, बुधनी में रमाकांत भार्गव चुनाव नहीं लड़ रहे है , रमाकांत भार्गव केवल दूल्हा है । चुनाव हम लड़ रहे है। इतना ही नहीं बुधनी के मंच पर शिवराज के लिए बुधनी सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत की मौजूदगी चर्चा का विषय रही।
बुधनी उपचुनाव में तमाम दावेदारों के बीच रमाकांत भार्गव को टिकट मिलने के बाद नेताओं में विरोध के सुर देखने को मिले , शिवराज सिंह चौहान के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत नाराज नजर आए तो कांग्रेस की उम्मीदे जागने लगी। लेकिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने डेमेज कंट्रोल की कमान अपने हाथ में ली और राजपूत को मना लिया , रमाकांत भार्गव की नामांकन रैली में राजपूत मौजूद रहे। इस दौरान शिवराज ने कहा बुधनी से जब मैं चुनाव लड़ता था तो कार्यकर्ता मुझे कसम देते थे कि यहाँ प्रचार करने मत आना। यहाँ चुनाव मेरी सेना ने लड़ा।
इतना ही नहीं शिवराज ने बुधनी के कार्यकर्ताओं से पूछा मैं झारखण्ड का प्रभारी हूँ , झारखण्ड चला जाऊ क्या , यहाँ कोई कसर तो नहीं छोड़ेगे। वही उन्होंने कहा कि बुधनी में चुनाव हम लड़ेंगे, रमाकांत भार्गव नहीं लड़ेंगे , वे केवल बीजेपी प्रत्याशी है दूल्हा बनाकर रखो।
कुल मिलाकर देखा जाए तो बुधनी का मुकाबला कड़ी टक्कर का माना जा रहा है, लेकिन शिवराज और सीएम मोहन यादव बुधनी में बीजेपी की जीत को लेकर पूरी तरह कॉंफिडेंट नजर आ रहे है।