Indore: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बच्चों और बुजुर्गों संग गुनगुनाए गीत, ऐसे मनाया दिवाली का त्योहार

प्रदेशभर में दिपावली पर्व का हर्षोल्लास है, जहां इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और दादा दयालु यानि MLA रमेश मेंदोला ने 39 साल पुरानी परंपरा को कायम रखा है.
इंदौर में दिपावली का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, जहां इस बीच दिपावली के अवसर पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला के साथ वृद्धा आश्रम पहुंचे, जहां मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिव्यांग बच्चों और वृद्धजनों के साथ अंताक्षरी खेली और गीत गुनगुनाए. इस दौरान बच्चे और वृद्धजन अपने बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पाकर बेहद खुश नजर आ रहे थे.
वहीं मंत्री विजयवर्गीय और विधायक मेंदोला ने बच्चों और बुजुर्गों को दिपावली की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उपहार और मिठाई दी है. बहरहाल, भाई और दादा की जोड़ी का ये अंदाज बच्चों और बुजुर्गों को कितना पसंद आता है. ये आने वाला वक्त बताएगा.