MP में लाडली बहनों को छोटी दिवाली का तोहफा, CM ने खातों में डाली राशि

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इंदौर से लाडली बहनों को छोटी दिवाली यानी एकदाशी का तोहफा दिया है, मोहन यादव ने लाडली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की है।
मोहन सरकार द्वारा आर्थिक रूप से अक्षम महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए लाडली बहना योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत हर महीने 10 तारीख को राशि डाली जाती है, लेकिन सीएम मोहन यादव ने अपनी बहनों को देव उठनी ग्यारस यानी छोटी दिवाली का तोहफा देते हुए अपने प्रभार वाले शहर इंदौर से 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की है।
नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में हजारों लाडली बहनों के सामने मोहन यादव ने जैसे ही रिमोट का बटन दबाया वैसे ही प्रदेश की लाडली बहनों के मोबाइल में पैसों का मैसेज आते ही चेहरे खिल उठे। मोहन यादव ने कहा महिलाओ को शसक्त बनाना पीएम मोदी और प्रदेश सरकार का सपना है ! महिलाओ का कल्याण ही उनका सपना है।
इसके अलावा मोहन यादव घरेलू गैस सिलेंडर रीफिल के लिये 26 लाख बहनों के खाते में 55 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए साथ ही 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 333 करोड़ रूपये ट्रांसफर किए।
गौरतलब है कि, मोहन यादव त्यौहारों से पहले अपनी बहनों को हमेशा लाडली बहना योजना का पैसा देते आए है, इसी कड़ी मे उन्होंने देव उठनी एकादशी को ध्यान में रखते हुए लाडली बहनों को तोहफा दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट एमपी न्यूज इंदौर