MP: आगर दौरे पर मंत्री नागर सिंह चौहान, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

मध्यप्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री और आगर जिले के पर प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान आगर जिले के दौरे पर आए हैं, मंत्री चौहान का आगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, उसके बाद मंत्री चौहान स्थानीय रेस्ट हाउस पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधि से सौजन्य भेंट की है।
प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने शनिवार को संयुक्त प्रशासनिक भवन में जिले के सभी विभागों के प्रमुख से विकास कार्यों की समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को केंद्र ओर राज्य सरकार की सभी योजनाओं को पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने साथ में किसानों को सिंचाई के लिए प्रयाप्त बिजली की व्यवस्था हो सके इसके लिए उचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए ओर सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण करने के भी निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिए।
प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान समीक्षा बैठक के बाद सुसनेर के सालरिया गो अभ्यारण में पहुंचे, जहां करीब 9 माह से चल रही गो कथा में सम्मिलित होकर उन्होंने गो कथा का अनुसरण किया, और भजनों पर भी झूमे.