Indore: गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व पर सिख समाज का नगर किर्तन, पेश किया अनूठा उदाहरण
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर किर्तन निकाला गया, जहां इस नगर किर्तन में श्री गुरू सिंह सभा की नव गठित कार्यकारणी ने हिस्सा लेकर सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया है.
गुरू द्वारा इमली साहेब से निकाले गए नगर किर्तन में श्री गुरू सिंह सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरपाल सिंह मोनू भाटिया समेत पूरी कार्यकारणी सम्मिलित हुई, जहां नवीन कार्यकारणी की ओर से सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया गया. इस दौरान नगर किर्तन में समाजजनों की बड़ी संख्या नजर आ रही थी.
श्री गुरू सिंह सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरपाल सिंह मोनू भाटिया ने बताया कि, उत्साह के साथ सभी नगर किर्तन में शामिल हो रहे हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर किर्तन निकाला गया, जहां इस नगर किर्तन में श्री गुरू सिंह सभा की नव गठित कार्यकारणी ने हिस्सा लेकर सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया है.