MP: पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कांग्रेस से BJP में आए नेताओं के खिलाफ खोला मोर्चा

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, पार्टी में आ रहे कांग्रेस नेताओं को लेकर नाराजगी जाहिर कर दी है। उन्होंने कहा कि, जिन लोगों ने कांग्रेस में रहते हुए हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया। उन्हें पार्टी स्वीकार करे या न करें, मैं कभी भी स्वीकार नहीं कर सकूंगा।
MP बीजेपी में क्या सबकुछ ठीक चल रहा है ये सवाल इसलिए क्योंकि बीते कुछ दिनों से जिस तरह की चीजें सामने आई हैं वो इस ओर इशारा कर रही हैं कि एमपी बीजेपी में अंदरूनी खाने में खींचतान चरम पर पहुंच चुकी है और अब तो मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक भूपेन्द्र सिंह ने खुले मंच से इशारों इशारों में सरकार के वर्तमान मंत्री पर बड़ा निशाना साध दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कांग्रेस में रहते हुए हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया। उन्हें पार्टी स्वीकार करे या न करें, मैं कभी भी स्वीकार नहीं कर सकूंगा।
भूपेन्द्र सिंह एक दिवाली मिलन समारोह में पहुंचे थे जहां उन्होंने मंच से कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कितना अत्याचार करते थे। क्या-क्या नहीं होता था लेकिन कार्यकर्ता लड़ने, मरने, जेल जाने और फर्जी केसों के लिए तैयार रहता था। आज वो कार्यकर्ता हमारे पास आता है तो क्या हम कह दें कि तुम सुरखी विधानसभा के हो इसलिए मेरे पास मत आओ।
बता दें कि बीते दिनों सागर में भूपेन्द्र सिंह ने फोन टेपिंग के सनसनीखेज आरोप भी लगाए थे जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया था। वही अब भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलकर सियासत में नया सियासी उबाल ला दिया है।