Indore की तरह ग्वालियर की मिल का मुद्दा निपटाएंगे CM मोहन, मजदूरों की जागी उम्मीद
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि, जिस तरह से इंदौर की हुकुमचंद मिल , उज्जैन की विनोद विमल मिल के मजदूरों की लेनदारी का प्रकरण सरकार की मदद से निपटाया गया है , उसी तरह से इस तरह से आगामी दिनों में ग्वालियर की बंद पडी़ जेसी मिल के मजदूरों का मसला भी निपटाया जाएगा , ये बात मोहन यादव ने ग्वालियर में कही।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे उन्होंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ वर्षों से बंद पड़ी जेसी मिल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ जेसी मिल की जमीन का नक्शा भी देखा, मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे हमारी सरकार ने इंदौर उज्जैन की बंद पड़ी मिलों का समाधान निकाला जल्दी ही जेसी मिल का समाधान भी निकालेंगे यहाँ के मजदूरों की देनदारी पर जल्दी ही फैसला होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा हम रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के माध्यम से प्रदेश में आर्थिक मजबूती का माहौल बन रहे हैं 7 दिसंबर को प्रदेश की छठवीं इंडस्ट्री कॉनक्लेव नर्मदापुरम ने होगी और फिर जनवरी में शहडोल में होगी, हम फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भोपाल में करने जा रहे हैं इसी सिलसिले में मैं 23 नवम्बर से 1 दिसंबर तक जर्मनी और इंग्लैड के दौरे पर जा रहा हूँ
गौरतलब है कि मोहन यादव ने सालों से बंद पड़ी इंदौर और उज्जैन के मिल मजदूरों को उनका हक़ दिलाया था उसके बाद ग्वालियर के जेसी मिल के मजदूरों को भी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जल्द ही उन्हें उनका हक़ दिलाएंगे ।