MP: भेड़िए से लड़ने वाली महिला के लिए हेलीकॉप्टर भेजेंगे CM, Video Call पर हुई बात

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में भेड़िए से लड़ने वाली महिला से वीडियो कॉल पर बात कर महिला के साहस की सराहना की, साथ ही महिला को 1 लाख रुपए की मदद देते हुए कहा कि चिंता न करो, हेलीकॉप्टर भेजकर आपको इलाज के लिए भोपाल लाएंगे।
छिंदवाड़ा में भेड़िए के हमले से घायल महिला से सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को वीडियो कॉल पर बात की। उसे इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से भोपाल लाने की बात कही। यह भी कहा कि बेटा काम करना चाहेगा तो उसकी मदद करेंगे। सीएम ने महिला भुजलो बाई के लिए एक लाख रुपए मंजूर किए और कलेक्टर से अस्पताल जाकर मिलने को कहा। इसके बाद कलेक्टर अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल जाना।
सीएम ने महिला से कहा मैंने कलेक्टर से कहा है, अभी कलेक्टर आपसे मिलने आएंगे। एसपी-कलेक्टर डॉक्टर से भी बात करेंगे और अगर वहां आपकी तबीयत ठीक नहीं है तो हम आपको भोपाल बुलाएंगे ताकि आपका अच्छा इलाज हो जाए। वन विभाग के अलावा भी आपको 1 लाख रुपए की सहायता की जाएगी।
बता दें, सिंगोड़ी के पास खकरा चौरई गांव में शुक्रवार को खेत में भुजलो बाई और दुर्गा काम कर रही थीं, तभी एक भेड़िए ने हमला कर दिया। दोनों आधा घंटे तक भेड़िए से लड़ती रहीं। फिर फावड़े से हमला कर भेड़िए को मार डाला। दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से दुर्गा बाई को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।