Indore में चिल्ड्रंस-डे पर आदित्य का सम्मान, 4 साल से संभाल रहा शहर का ट्रैफिक

चिल्ड्रंस डे पर देशभर में बच्चों की धूम रही, जहां हर किसी ने अपने-अपने तरीके से चिल्ड्रंस डे को सेलिब्रिट किया है. वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में चिल्ड्रंस डे पर अनूठा नजारा देखने मिला, जहां 10 साल के आदित्य ने जागरूकता का परिचय देते हुए पलासिया चौराहे पर ट्रैफिक संभाला.
वाहन चालकों को आदित्य ने चॉकलेट देकर नियमों का पालन करने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद कहा और कविताओं के माध्यम से यातायात जागरूकता संदेश दिया।
नन्हे ट्रैफिक सोल्जर 10 वर्षीय आदित्य तिवारी पिछले चार वर्षो से कविताओं के माध्यम से यातायात जागरूकता में यातायात प्रबंधन मित्र के रूप में अपना सहयोग दे रहे हैं। चिल्ड्रंस डे पर नन्हे आदित्य को पलासिया चौराहा पर यातायात प्रबंधन की टीम व वरिष्ठ यातायात प्रबंधन मित्र श्याम सुंदर बिहानी, अरुण घोलप द्वारा गिफ्ट, मेडल देकर आदित्य के योगदान को सराहा गया। इस दौरान आदित्य की माँ भी साथ रही। सभी ने आदित्य के इस कार्य की जमकर सराहना की है. वहीं वाहन चालकों को आदित्य ने चॉकलेट देकर नियमों का पालन करने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद कहा, और कविताओं के माध्यम से यातायात जागरूकता संदेश दिया।
इंदौर में चिल्ड्रंस डे पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां इन कार्यक्रमों में बच्चों के लिए विशेष थीम सजाई गई थी. वहीं बच्चों ने चिल्ड्रंस डे पर आयोजित हुए अलग-अलग कार्यक्रमों में उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इधर, इंदौर में आदित्य की ओर से किए जा रहे कार्य को सराहते हुए आदित्य को सम्मानित किया है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब आदित्य के काम को सराहा जा रहा है, इससे पहले भी आदित्य के ट्रैफिक संभालने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुके हैं.