Indore संघ कार्यालय पर खुफियां बैठक, इस दिन होगा बड़ा आंदोलन

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ इंदौर में 4 दिसंबर को बड़ा आंदोलन करेगा। करीब 4 लाख हिन्दू समाज के लोग सड़कों पर उतरकर आक्रोश रैली निकालेंगे। संघ कार्यालय सुदर्शन पर हुई ख़ुफ़िया बैठक में इसे लेकर खास रणनीति बनी।
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही हिन्दुओं पर अत्याचार जारी है, सोशल मीडिया पर लगातार घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में अब बांग्लादेशी हिन्दुओं के हितों की रक्षा करने के लिए भारत में राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ बड़ी रणनीति तैयार कर रहा है। इंदौर के संघ कार्यालय सुदर्शन पर संघ की बड़ी बैठक आयोजित हुई। यह बैठक सुबह ही बुला ली गई। बैठक में अनुषांगिक संगठन, व्यापारी संगठन, सामाजिक संगठन के अलावा बीजेपी विधायकों के साथ कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सर्व हिंदू समाज और संघ परिवार के जितने वैचारिक संगठन हैं वह सब इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि 4 दिसंबर को इंदौर में आक्रोश रैली आयोजित की जाएगी। आंदोलन के संयोजक पंकज पंवार और विश्व हिंदू परिषद की प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. माला सिंह ठाकुर ने बताया कि 4 दिसंबर को इंदौर आधा दिन का बंद रहेगा और आक्रोश रैली के माध्यम से सरकार से आग्रह किया जाएगा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर दवाब बनाया जाए जिससे कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार बंद हो।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संघ पूरे देश में तीन दिन तक अलग-अलग संगठन के माध्यम से प्रदर्शन करेगा, जो 2, 3 और 4 दिसंबर को होगा। इंदौर में 4 लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर कर आक्रोश प्रकट करेंगे। 4 दिसंबर को लालबाग से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ , बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे , जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा भी मौजूद रहे।
कुल मिलाकर बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अब भारत का हिन्दू सड़क पर उतरने की तैयारी में है। 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक सड़कों पर हिन्दू क्रांति देखने को मिलेगी और इस क्रांति की अलख जगाने के लिए आरएसएस ने शुरुआत कर दी है।