MP: कांग्रेस का अनूठा विरोध-प्रदर्शन, चाय की केतली लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक

कांग्रेस ने विधानसभा में चाय बेची। मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सरकार का विरोध करते हुए कांग्रेस विधायक चाय भरी केतली लेकर पहुंचे और सांकेतिक रूप से चाय बेची। बढ़ती बेरोजगारी को लेकर विपक्ष ने केतली और बैनर-पोस्टर लेकर ये विरोध प्रदर्शन किया।
विधानसभा में अपनी बात उठाने और सरकार का विरोध जताने के लिए कांग्रेस विधायक अनोखे तरीके अपना रहे हैं. प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित सभी कांग्रेस विधायक चाय की केतली लेकर विधानसभा पहुंचे।
इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने सांकेतिक रूप से चाय बेचीं और लोगों को पिलाई , नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी ने दो लाख नौकरी देने का वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं किया गया है। युवाओं के सामने चाय बेचने की स्थिति बन गई है इसीलिए वो ये विरोध कर रहे हैं।
बता दे की विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक खाद संकट को लेकर खाद की बोरी लेकर विधानसभा पहुंचे थे, वही दूसरे दिन कर्ज के विरोध में कटोरा लेकर पहुंचे , तीसरे दिन बेरोजगारी के विरोध में चाय की केतली लेकर विरोध किया।