एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में रणजीत अष्टमी पर प्रभात फेरी, कलेक्टर बोले- तैयारी पूरी

हनुमान अष्टमी के अवसर पर इंदौर के प्रसिद्ध बाबा रणजीत हनुमान मंदिर से प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है, जहां मंदिर प्रांगण से शुरू होकर यात्रा पुन: मंदिर पर पहुंचेगी।
इस शोभायात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों के संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि, मंदिर में प्रभात फेरी को लेकर तैयारियां का सिलसिला जारी है, जहां पिछली बार की घटनाओं को देखते हुए अबकी बार पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
गत वर्ष प्रभात फेरी में 5 लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे, 23 दिसंबर को सुबह 5 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, जो कि मंदिर पर आकर यह यात्रा समाप्त होगी। इसके बाद 2 लाख से 5 लाख लोगों की भोजन प्रसादी का यहां पर आयोजन किया गया है।