एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: निगम सम्मेलन में उठा अतिक्रमण का मुद्दा, कांग्रेस पार्षद ने बताई ये बात

इंदौर नगर निगम सम्मेलन में कांग्रेस पार्षद सीमा सोलंकी ने बिचौली मर्दाना क्षेत्र में सड़क पर हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा उठाया, जहां इस मुद्दे के सदन में उठते ही जमकर हंगामा हुआ, जिस पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई.
कांग्रेस पार्षद सीमा सोलंकी ने निगम सम्मेलन में बताया कि, वार्ड क्रमांक 76 में आने वाले बिचौली मर्दाना क्षेत्र में कुछ कॉलोनाइजर कॉलोनी की सुंदरता बढ़ाने के लिए सड़क पर अतिक्रमण कर रहे हैं. वहीं इस सवाल को सुनते ही पक्ष और विपक्ष के पार्षद आमने-सामने हो गए.
इस दौरान कांग्रेस पार्षद सीमा मालवीय सोलंकी अपनी बात दमदारी से सम्मेलन में रखती नजर आ रही थी.