MP: यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे पर माहौल गर्म, जीतू पटवारी और सुमित्रा महाजन के बीच हुई मुलाकात

यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर शिफ्ट किए जाने के बाद इंदौर में ऑपरेशन कचरा शुरू हो गया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बीच यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर मुलाकात हुई और गंभीर चर्चा हुई। जीतू पटवारी और ताई ने जहरीले कचरे को पीथमपुर में नष्ट किए जाने पर ऐतराज जताया।
भोपाल गैस त्रासदी की जिम्मेदार यूनियन कार्बाइड का 337 मेट्रिक टन जहरीला कचरा जपालपुर हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पीथमपुर में शिफ्ट किया गया है। 12 कंटेनर में लोड हुआ ये कचरा जब पीथमपुर की रामकी एनवायरो पहुंचा तो पीथमपुर और इंदौर में हलचल तेज हो गई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के घर पहुँच गए और इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई।
इस चर्चा के बाद ताई की राय सामने आई। सुमित्रा महाजन ने यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में नष्ट किए जाने पर ऐतराज जताया और कहा कि ये लोगों के जीवन से जुड़ा विषय है। सिर्फ ये कह देने से कि कोई खतरा नहीं है , इससे काम नहीं चलेगा। कैट के और शहर के विशेषज्ञों से राय लेना चाहिए, केंद्र और राज्य सरकार को इसपर विचार करना चाहिए नहीं तो जनता विचार करवाएगी।
वही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कोर्ट का आदेश सिर माथे पर है , ये राजनीतिक मुद्दा नहीं , इंदौर का मुद्दा है ! रामकी एनवायरो में पहले 10 टन जहरीला कचरा जलाया जा चूका है , उसका असर आज भी है , आसपास पानी पीने लायक नहीं बचा , जमीन की उपजाऊ कम हो गई। जब 337 टन कचरा जलेगा तो यशवंत सागर तालाब में उसका रिसाव होगा जिससे लोगों पर असर होगा। बीजेपी और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि आगे आकर इसपर विचार करे।
कुल मिलाकर नए साल में भोपाल को यूनियन कार्बाइड कचरे से जरूर छुटकारा मिला है , लेकिन भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल पुराने अवशेष इंदौर आने से इंदौर और पीथमपुर के लोगों की सांसे फूलने लगी है।