MP: ठंड से ठिठुरा मध्यप्रदेश, इंदौर के महू में कारों पर जमी बर्फ

कड़ाके की ठंड ने एमपी के मालवा में मुश्किलें बढ़ा दी है , आलम ये है कि इंदौर के पास महू में वाहनों की छत पर बर्फ जम गई। लोगों ने जब जमी बर्फ देखी हैरान हो गए।
इंदौर में मंगलवार को न्यूनतम पारा 6.6 डिग्री रहा. लेकिन इंदौर के आसपास के जिलों में पारा इससे कम हो गया. हालत ये हो गई कि इंदौर के नजदीक महू में घर के बाहर खड़ी कारों पर बर्फ जम गई. इंदौर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. ठंडी हवाएं चलने से इंदौरवासी परेशान हैं. इंदौर से सटे महू के माल रोड पर इन्फेंट्री म्यूजियम के सामने घरों के बाहर खड़ी कारों पर बर्फ जम गई. सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो कारों पर बर्फ जमी देखी. लोगों ने इसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए।
मध्यप्रदेश में शीतलहर के साथ ही कोहरे का प्रकोप है. अधिकांश जिलों में पारा गोता लगाकर 6 से 8 डिग्री तक गिर गया है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने लोगों को कंपा दिया है. भोपाल में मंगलवार रात न्यूनतम पारा 3.6 डिग्री तक पहंच गया. प्रदेश के 10 से 11 जिलों में न्यूनतम पारा 6 डिग्री से नीचे चल रहा है. बर्फीली हवाएं चलने के कारण भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित अधिकांश जिलों में रात के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट रही।