MP: स्कूली बच्चों को देख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोका काफिला, सड़क किनारे खड़े बच्चों से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनूठा अंदाज देखने को मिला है। सिंधिया ने स्कूली बच्चों को देख अपना काफिला रोक दिया और सड़क किनारे जाकर नन्हे नौनिहालों से मुलाकात कर उन्हें दुलारा।
गुना खेजरा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सादगी और लोगों से जुड़ने की अद्भुत क्षमता का एक और उदाहरण पेश किया। सिंधिया ने अपने काफिले को रोककर सड़क किनारे खड़े बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री सिंधिया ने बच्चों से बातचीत की और उनके हालचाल पूछे।
बच्चों के साथ उनकी यह आत्मीयता का पल कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री बच्चों से मुस्कुराते हुए बात करते और उनकी परेशानियों को सुनते नजर आ रहे हैं। सिंधिया का अंदाज हमेशा से जनता को जोड़ने वाला रहा है। उनके इस कदम से गांव के लोग बेहद खुश हैं।