Indore: MLA उषा ठाकुर ने बेटियों को दिया खुशियों का तोहफा, स्कूल जाने में होगी आसानी

BJP विधायक उषा ठाकुर ने महू की बेटियों को खुशियों का तोहफा दिया है, जी हाँ विधायक उषा ठाकुर ने स्कूली बच्चियों को साइकिल वितरित की। विधायक ठाकुर ने कहा कि सरकार और पार्टी महिला सशक्तिकरण की दिशा में सदेश चिंतित है।
महू विधानसभा की बेटियों की शिक्षा में घर से स्कूल की दूरी बाधा न बने और बेटियों को स्कूल पहुँचने में कोई परेशानी न हो लिहाजा विधायक उषा ठाकुर स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों को खुशियों की सौगाते दे रही है , विधायक ठाकुर ने महू गांव नगर परिषद् के दो शासकीय स्कूलों में साइकिल वितरित की।
विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि क्षमताओं और ज्ञान का विस्तार करना जीवन मे निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। मध्य प्रदेश सरकार और भारत सरकार की योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर नवाचार करते हुए मातृशक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी सदैव चिंतित रही है ।
कुल मिलाकर उषा ठाकुर की इस सौगात से बेटियां निश्चित समय पर न सिर्फ स्कूल पहुंच पाएंगी बल्कि घर से स्कूल की दूरी भी कम हो जाएगी।