MP: दलित नेत्री के रूप में उभर रही है रीना बौरसी, जोश देख दिग्विजय हुए गदगद

सांवेर की युवा नेत्री रीना बोरसी सेतिया कांग्रेस की दलित महिला नेत्री के रूप में उभर रही है। राहुल गाँधी की जय बापू जय भीम रैली को लेकर सांवेर में रीना बोरसी का जोश और मेहनत देखकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी ख़ुशी से गदगद हो गए।
मध्ह्याप्रदेश कांग्रेस में रीना बोरसी सेतिया दलित फायर ब्रांड युवा नेत्री के रूप में उभरकर सामने आ रही है। दलित वर्ग को लेकर रीना बोरसी की राजनितिक शैली और कड़ी मेहनत कांग्रेस नेताओं को काफी इम्प्रेस कर रही है। यही वजह है कि, 27 जनवरी को महू में होने वाली राहुल गाँधी की जय बापू जय भीम यात्रा को लेकर सांवेर में रीना बोरसी सेतिया जमकर माहौल बना रही है।
सांवेर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए रीना बोरसी ने कनाडिया, खाती पिपलिया, बीसनखेडा में ग्रामीण जनों की बैठक ली जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए। दिग्विजय के सामने रीना बोरसी ने दिल्ली की सड़के प्रियंका गाँधी के गाल जैसी बनाने वाले बयान को लेकर बीजेपी नेताओं की मानसिकता पर निशाना साधा।
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने भी रीना का हौंसला बढ़ाते हुए बाबा साहब को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। वही दिग्विजय सिंह ने सांवेर के कांग्रेसियों को राजनीति करने के पांच मंत्र दिए देते हुए जो गद्दार पार्टी छोड़कर चला गया और मंत्री बना बैठा है उसके खिलाफ कैसे लड़ाई लड़े इन सबपर चर्चा होना चाहिए।
गौरतलब है कि रीना बोरसी सेतिया ने देश में सबसे पहले जय बापू जय भीम यात्रा का आगाज किया था। और अब राहुल गाँधी की रैली को लेकर भी एक एक कांग्रेसी को एकजुट कर प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व का दिल जीत रही है।