MP: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मौत पर मुआवजे का ऐलान, 2 लाख देगी सरकार

महाकुंभ में संगम तट पर हुई भगदड़ में करीब 30 श्रद्धालुओं की जान गई है। इनमें एमपी के भी 4 श्रद्धालु बताए जा रहे हैं। इस ह्रदय विदारक घटना पर सीएम मोहन ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही, मृतकों के परिजन को 2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में बुधवार तड़के मौनी अमावस्या में अमृत स्नान से पहले संगम तट पर हुई भगदड़ में देश के अलग-अलग राज्यों के जान गवाने वाले लगभग 30 श्रद्धालुओं में से एमपी के भी 3 श्रद्धालुओं की जान गई है। इस हृद्य विदारक घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुःख व्यक्त करते हुए, हादसे में जान गवाने वाले मध्य प्रदेश वासियों के परिजन को अतिरिक्त 2 लाख मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।
वही महाकुंभ भगदड़ के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्य सचिव और रीवा संभाग के आयुक्त से बात की। उन्होंने उत्तर प्रदेश से लगते राज्य के बॉर्डर पर महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए।