एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचल

MP: पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि, CM मोहन यादव ने किया नमन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर मुख्यमत्री मोहन यादव ने कहा कि सत्ता की ताकत तब आएगी जब हम गरीबों का भला करेंगे, पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने जो कहा वो करके दिखाया, इस मौके पर सीएम मोहन ने कई विकास कार्यों का भूमिपूजन कर पार्टी के लिए 1 लाख रूपये की समर्पण निधि भी दी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाल घाटी चौराहे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण किया इसी के साथ उन्होंने समर्पण राशि भी दी। इसी के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नमो वन का शिलान्यश भी किया। सीएम डॉ यादव ने सीवेज परियोजना का भूमि पूजन किया जो 4 सौ 27 करोड़ की लागत से काम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा आजादी के बाद हमारे लिए और हमारे दल के लिए राजनीतिक परिक्षेत्र में कितना अलग प्रकार का वातावरण दिखाई देता है, राजनीती में सत्ता की ताकत आना चाहिए , लेकिन सत्ता की ताकत तब आएगी जब गरीब से गरीब आदमी की जिंदगी में भला कर पाएंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने जो कहा वो करके दिखाया। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा भोपाल हमारा राजा भोज का भोपाल है जिसके माध्यम से दुनिया में इसकी पहचान थी , दुनिया का कौन सा बड़ा से बड़ा उद्योगपति भोपाल में आना नहीं चाह रहा है। अब भोपाल सज धज के तैयार है, पीएम मोदी मोदी स्वयं गोलबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने आ रहे है। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नमो वन का शिलान्यश भी किया। सीएम डॉ यादव ने सीवेज परियोजना का भूमि पूजन किया जो 4 सौ 27 करोड़ की लागत से काम किया जाएगा। वही पार्टी के लिए समर्पण निधि अभियान के तहत एक लाख रूपये की समर्पण निधि दी। 

इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग, सांसद अलोक शर्मा , वविधायक रामेश्वर शर्मा सहित बीजेपी के कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button