एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Ujjain: श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिवनवरात्रि महापर्व, 17 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजन

धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिवनवरात्रि महापर्व 17 फरवरी से 26 फरवरी तक नौ दिनों तक मनाया जाएगा। इसको लेकर महाशिवरात्रि महापर्व को देखते हुए मंदिर परिसर में साफ सफाई रंगाई पुताई की तैयारियां शुरू हो चुकी है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य शिखर की धुलाई व मंदिर रंग-रोगन (पुताई), कोटितीर्थ कुंड की सफाई, गर्भगृह व अन्य परिसर आदि की सफाई की जा रही है। महाशिवरात्रि महापर्व के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में रुद्रयंत्र व रजत दीवारों की सफाई का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। महाशिवरात्रि पर्व पर ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दर्शन, पूजन के लिए देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर आएंगे। 17 फरवरी से महाकाल के आंगन में शिवनवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। 10 दिन तक भगवान महाकाल अलग-अलग रूपों में भक्तों को दर्शन देंगे।

श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि, श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन के लिए दो प्रमुख बदलाव किए हैं। प्रवेश द्वार त्रिवेणी संग्रहालय, नीलकंठ द्वार, अवंतिका द्वार हर जगह पर संकेतक लगाएंगे, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को पता चल सके उन्हें कहां से प्रवेश करना है। इस बार ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को सुलभदर्शन करवाने के लिए टनल का पूरी क्षमता से उपयोग किया जाएगा। इसके पहले टनल को प्रायोगिक रूप से खोला गया था। इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति ने इसके लिए व्यवस्था बनाने में जुटी है।

सामान्य, वीवीआईपी, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी के लिए अलग व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके लिए प्रबंध समिति सदस्यों, पुजारियों, मंदिर से जुड़े मानसेवियों, प्रशासनिक अफसरों से विचार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button