MP: नरेला विधानसभा में घर बैठे मिल रहा महाकुंभ का पुण्य, मंत्री विश्वास सारंग भेज रहे संगम का जल

भोपाल की नरेला विधानसभा में घर बैठे लोगों को महाकुंभ का पुण्य लाभ मिल रहा है, जी हाँ कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग महाकुंभ का गंगा जल घर घर देने पहुँच रहे है।
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले रास्तों पर भीड़ की वजह से कई इलाकों में जाम लगा हैं. भीड़ की वजह से कई लोग महाकुंभ नहीं पहुँच पा रहे, लेकिन भोपाल में घर बैठे ही प्रयाग का पुण्य मिल रहा है. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने एक टैंकर में संगम का जल मंगवाया है. इस जल को वे खुद बॉटल में पैक करवाकर घर घर देने पहुंच रहे है।
मंत्री सारंग इस गंगा जल को अपनी नरेला विधानसभा में कलश रथ के माध्यम से पहुंचे इस दौरान रहवासियों ने भव्य स्वागत किया। महाकुंभ का पुण्य पाने वाले लोग मंत्री सारंग को दुआएं दे रहे है।
मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल के अशोका गार्डन, नर्मदा परिक्रमा पार्क से त्रिवेणी संगम से लाये पवित्र गंगा जल के वितरण की शुरुआत की जो नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों के प्रत्येक घर में निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।