Indore: MLA गोलू शुक्ला प्रयागराज से इंदौर लेकर आए गंगा मैया, राजवाड़ा पर हुआ भव्य आयोजन

इंदौर से जो लोग महाकुंभ नहीं जा सके उनके लिए सनातनी विधायक गोलू शुक्ला इंदौर में ही गंगा मैया ले आए।जी हां विधायक गोलू शुक्ला ने तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संगम का गंगाजल निशुल्क वितरित किया।
इंदौर की तीन नंबर विधानसभा में धर्म की गंगा बहाने वाले भाजपा विधायक गोलू शुक्ला अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रयागराज से मां गंगा को लेकर आ गए। दरअसल, जो लोग महाकुंभ नहीं जा सके ऐसे लोगों को विधायक गोलू शुक्ला ने महाकुंभ का पुण्य कमाने का अवसर दिया। विधायक गोलू शुक्ला ने अपनी विधानसभा की जनता के लिए संगम का पवित्र गंगाजल बुलवाया और राजवाड़ा पर महाआरती की गई।
धार्मिक अनुष्ठान, वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा अर्चना के बाद विधायक गोलू शुक्ला ने जनता को अमृत स्नान संगम का पवित्र गंगाजल निशुल्क वितरित किया।
दरअसल, विधायक गोलू शुक्ला अपनी विधानसभा क्षेत्र में हमेशा धर्म की गंगा बहाते आए हैं और अब उन्होंने अपनी जनता को गंगाजल वितरित किया तो लाखों लोग उन्हें दुआएं देने लगे। इस मौके पर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने विधायक शुक्ला के पुण्य कार्य की जानकार प्रशंसा की।
गंगाजल वितरण समारोह के दौरान राजवाड़ा चौक पर बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा। मानो प्रयागराज महाकुंभ का नजारा शहर के हृदय स्थल पर नजर आ रहा था।