Indore: महापौर सम्मेलन में अहम मुद्दों पर प्रस्ताव हुआ पारित, टैक्स की पॉलिसी में बदलाव पर चर्चा

इंदौर में आयोजित महापौर सम्मलेन में 16 नगरीय निकायों के 13 मेयर शामिल हुए इस दौरान आत्मनिर्भर नगरीय निकाय, टैक्स की पॉलिसी में बदलाव, महापौर के अधिकार पर पुनर्विचार, महिला मेयर्स की सुरक्षा सहित कई अहम् मुद्दों पर प्रस्ताव पारित हुए.
ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई की पहली बैठक इंदौर में सोमवार को हुई। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हुई बैठक में 16 नगरीय निकायों के 13 महापौर शामिल हुए। चुंगी कर की राशि बढ़ाने, कर्मचारियों की नियुक्ति, टैक्स बढ़ाने में आ रही दिक्कतें, बजट संबंधी विषयों सहित 10 सूत्री मांग पत्र बनाया गया है। महापौरों ने पीड़ा जताई कि सरकार से विभिन्न योजनाओं का बजट समय पर नहीं मिल पाता। चुंगी कर की राशि की स्थिति भी यही है। स्टाफ की भी कमी है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव बोले कि नगरीय निकाय पर्यटन स्थल की श्रेणी में आता है, उसका रोडमैप बनाने के प्रस्ताव को भेजने की सहमति बनी।
इसके बाद प्रदेशभर से आए मेयर्स 56 दुकान पर ज़ायकों का लुत्फ उठाने पहुंचे. इस दौरान नगरीय आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी भी मौजूद रहीं. इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपनी पत्नी के साथ प्रदेश के सभी मेयर्स को 56 दूकान घुमाया, इस दौरान सभी मेयर्स पानी पुरी, खोपरा पेटिस और इंदौरी शिकंजी का जायका लेकर बेहद खुश हुए।
कुल मिलाकर ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई की बैठक में शामिल होने आए प्रदेश के सभी महापौर इंदौर की स्वच्छता और स्वाद से बेहद इम्प्रेस हुए।