MP: निवेश के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की गारंटी, बोले- परमिशन के लिए जूते नहीं घिसेंगे

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने निवेशकों और उद्योपतियों को निवेश को लेकर बड़ी गारंटी दी है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मैं गारंटी लेता हूँ कि परमिशन के लिए अब आपके जूते नहीं घिसेंगे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर आए थे इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के निवेशकों और उद्योगपतियों को भरोसा दिलाते हुए मोहन सरकार की नीतियों से रूबरू करवाया।
इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम मोहन यादव की कार्यशैली की तारीफ करते हुए निवेशकों को बड़ी गारंटी दी , विजयवर्गीय ने कहा कि मैं गारंटी लेता हूँ कि निवेश की परमिशन के लिए आपके जूते नहीं घिसेंगे।
बहुत बार इन्वेस्टमेंट समिट होती है लेकिन इवेंट बनकर रह जाती है इस बार इन्वेस्टमेंट आएगा। हमारा लक्ष्य है 20 लाख युवाओं को रोजगार देना लक्ष्य है।
कुल मिलाकर GIS से पहले मोहन सरकार ने इंदौर के निवेशकों और उद्योपतियों को भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में सरकार हर कदम पर निवेशकों के साथ खड़ी है।