MP: MLA सेना पटेल का दिखा अलग अंदाज, पति महेश पटेल ने जमाया रंग

जोबट विधायक सेना पटेल का अनूठा अंदाज देखने को मिला, विधायक मेडम ने थाली बजे तो उनके पति महेश पटेल ने मांदल पर थाप दी, विधायक सेना पटेल और महेश पटेल की जोड़ी ने मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के कार्यक्रम में भरिया जैसा माहौल बना दिया।
जोबट विधानसभा में मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के कार्यक्रम में अनूठा नजारा देखने को मिला, यहाँ जब विधायक सेना पटेल और अपने पति आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक महेश पटेल के साथ पहुंची तो पति पत्नी की जोड़ी का अलग ही अंदाज देखने को मिला , महेश पटेल मांदल पर थाप दे रहे थे तो विधायक सेना पटेल थाली बजाकर उनका साथ दे रही थी।
इस दौरान पूरा माहौल भगोरिया के रंग में रंग गया, जोबट के नानपुर में कार्यकर्ताओं ने महेश सेना पटेल का जोशीला स्वागत किया इस दौरान उन्होंने मंच से आदिवासियों के हक़ की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि मैं किसी भी हाल में सरकार को आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण नहीं करने दूंगी चाहे इसके लिए विधानसभा में धरना ही क्यों न देना पड़े। वही महेश पटेल ने कहा कि शासन प्रशासन पर जमकर निशाना साधा
कुल मिलकार आदिवासी विकास परिषद के कार्यक्रम में पदाधिकारी सहित हजारो कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर जल ,जंगल, जमीन की आवज बुलंद की ।