अपराधएमपी-citiesमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: बागेश्वर बाबा और पीएम मोदी से खुश हुए दिग्विजय सिंह, बोले- यही नारायण सेवा है

बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल के भूमिपूजन से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बेहद खुश है, दिग्विजय सिंह ने इसे लेकर बागेश्वर बाबा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि, यही नारायण सेवा है। साथ ही दिग्विजय ने GIS को लेकर तंज कसा।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर अक्सर तंज कस्ते है। लेकिन पहली बार वे बागेश्वर बाबा से खुश नजर आए है, दरअसल बागेश्वर धाम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन किया, जिसे लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यही नारायण सेवा है, धर्म का उपयोग अगर स्वास्थ्य और शिक्षा में करेंगे तो ज्यादा असर पड़ेगा यही सनातन का मार्ग है।  

वही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा भोपाल में GIS आयोजित करने के लिए बधाई देते हुए  कमलनाथ के कार्यकाल को छोड़कर बाकी जितने भी इन्वेस्टर मीट आयोजित हुए हैं, उनका हिसाब मांगा है। दिग्विजय ने कहा शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में कितने एमओयू साइन हुए और कितने रोजगार वास्तविकता में जमीन पर उतरे उसका हिसाब होना चाहिए

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इंदौर प्रवास पर पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन मजबूत करने की दिशा में शहर कांग्रेस नेताओं को अहम् दिशा निर्देश भी दिए। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button