MP: मोहन सरकार एमपी में लेकर आ रही निवेश क्रांति, ग्लोबल समिट में गौतम अडानी ने खोला पिटारा

ग्लोबल इन्वस्टर्स समिट में देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी ने ऐलान किया है कि वे मध्यप्रदेश में एक लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे, जिससे कि 2023 तक 1 लाख 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। वही कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।
मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर सीएम डॉक्टर मोहन यादव की मेहनत रंग ला रही है, इसकी झलक ग्लोबल इंस्वेस्टर्स समिट की शुरुआत में ही नजर आ गई। देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी ने एमपी में बड़े निवेश का ऐलान किया है। वीडियो मैसेज में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि वे मध्य प्रदेश में पंप स्टोरेज, सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर, थर्मल एनर्जी में 1 लाख 10 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेंगे। इस इन्वेस्टमेंट से प्रदेश में 2030 तक 1 लाख 20 हजार युवाओं को जॉब मिलेगा।
इसके अलावा अडाणी ने कहा कि, आने वाले समय में सरकार के साथ बातचीत के बाद स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में एक लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त इन्वेस्ट करेंगे। यह सिर्फ निवेश नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यह निवेश मध्य प्रदेश को देश और दुनिया में इंडस्ट्री के क्षेत्र में लीडर बनाएगा।
ग्लोबल इंस्वेस्टर्स समिट को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में वृहद इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है और इसके माध्यम से प्रदेश में बड़े स्तर पर निवेश आने की प्रबल संभावना है।
गौरलतब है की मध्यप्रदेश के निवेशकों का दिल और भरोसा जीतने के लिए सीएम मोहन यादव ने रीजनल के साथ साथ देश और दुनिया भर में इन्वेस्टमेंट पर चर्चा की , साथ ही मोहन सरकार 18 निवेश फ्रेंडली नीतियां लेकर आई जो निवेश के लिए मील का पत्थर साबित होगी.