एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore की विधानसभा-2 में छठ पूजा, MLA रमेश मेंदोला ने किया सूर्य पूजन

भक्ति और संस्कृति के शहर इंदौर में छठ पर्व हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया, जहां विधानसभा दो में दादा दयालु यानी MLA रमेश मेंदोला के नेतृत्व में छठ पूजा का बड़ा आयोजन किया गया था।
विधानसभा 2 में दादा दयालु के नेतृत्व में आयोजित किए गए छठ पूजन महापर्व की अलग ही झलक देखने मिली, जहां विधानसभा दो में शहर का सबसे बड़ा छठ पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहीं आयोजन में दादा दयालु भी सुबह-सुबह सूर्य को जल अर्पित करने और पूजन करने पहुंच गए थे, जहां दादा दयालु को अपने बीच देख छठ पूजन कर रहे लोगों के चेहरे पर खुशी देखने मिली। बहरहाल, दादा दयालु की छठ पूजा का कितना असर सियासत पर दिखाई देता है। ये आने वाला वक्त बताएगा।