एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: शहनाज अख्तर ने किए महाकाल दर्शन, 2 लाख रुपए मन्दिर समिति को भेंट किये

उज्जैन धार्मिक भजन गाने वाली प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख्तर सोमवार दोपहर उज्जैन आईं और बाबा महाकाल के दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने दो लाख रुपए मन्दिर समिति को भेंट किये।
प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख्तर आये दिन उज्जैन आती रहती है। वे सोमवार सुबह फिर शहर पहुंची और सीधे महाकाल मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने गर्भगृह के बाहर से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद शहनाज़ अख्तर ने पंडित रुपम शर्मा एवं नवनीत शर्मा की प्रेरणा से महाकाल मंदिर समिति को दो लाख एक हजार रुपए नकद भेंट किये।
इस दौरान मन्दिर समिति द्वारा शहनाज़ अख्तर का सम्मान किया गया।