MP: भगोरिया को राजकीय पर्व का दर्जा मिला, अलीराजपुर में 13 मार्च तक चलेगा मेला

भगोरिया को राजकीय पर्व का दर्जा मिला है, जहां अलीराजपुर में 13 मार्च तक मेला चलेगा, अन्य प्रदेशों से ग्रामीण, विदेशी पर्यटन भगोरिया का आनंद लेने पहुंच रहे हैं.
अलीराजपुर अंचल का प्रमुख आदिवासी लोकपर्व भगोरिया शुरू हो गया है, जो अब गुरुवार 13 मार्च तक चलेगा, वर्ष में एक बार मनाए जाने वाले इस पर्व के कारण हफ्तेभर तक क्षेत्र में उल्लास छाया रहता है, पर्व मनाने के लिए पलायन स्थलों से भी ग्रामीण बड़ी संख्या में अपने अपने गांव लौट है, वही महिलाएं चांदी के आभूषण और रंग बिरंगी वेशभूषाओं के साथ मेले में संस्कृत पर्व को धूमधाम वे मस्ती और उल्लास के साथ झूमते है, वही इसमें आदिवासी संस्कृति की झलक भी नजर आती है.
बता दें कि, अलीराजपुर जिले से रोजगार लिए क्षेत्र की करीब 60 प्रतिशत जनता पलायन करती है, रोजगार की तलाश में दूर-दूर तक जाने वाले ग्रामीण जहां कहीं भी होते है, भगोरिया की महक उन्हें अपने गांव लौटने के लिए वापस मजबूर करती आदिवासी संस्कृति का यह पर्व को देखने के लिए विदेश से भी लोग अलीराजपुर क्षेत्र में लगने वाले मेले में पहुंचते हैं, और आदिवासी संस्कृति के पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते हैं.