Indore: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर चढ़ा फाग का रंग, जमकर थिरके नितिन गड़करी के संग

इंदौर की विधानसभा एक में फाग के रंग देखने मिले, जहां कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा आयोजित फ़ाग़ महोत्सव में नितिन गडकरी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. गडकरी का पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने स्वागत किया. इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही नितिन गडकरी जमकर थिरके. गडकरी ने सभी को होली के पर्व की शुभकामनाएं दी.
रविवार शाम को इंदौर के महावीर बाग की छटा ही अलग थी. यहां पर लोग होली के त्यौहार से पहले फाग के उत्साह और मस्ती से सरोबार नजर आए. विधानसभा एक में बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए होली मिलन और फाग उत्सव का आयोजन रखा गया था. इस मौके पर बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजन किया गया. आयोजन में जैसे ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे तो फाग का उत्साह कई गुना बढ़ गया, जहां कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही नितिन गडकरी जमकर थिरके.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जमकर तारीफ करते हुए पुरानी यादों को साझा किया. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शहरवासियों को होली और रंगपंचमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए संदेश दिया है.
फाग उत्सव की कमान आकाश विजयवर्गीय के हाथों में थी, जहां फाग उत्सव के रंग में रंगे आकाश विजयवर्गीय ने सभी को होली महोत्सव की शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में विधानसभा एक के रहवासी फाग उत्सव में शामिल होने पहुंचे थे.