एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: सत्यनारायण पटेल के उड़नखटोले में प्रदेश प्रभारी की उड़ान, लंच पॉलिटिक्स से बनी सियासी रणनीति

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल के घर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की लंच पॉलिटिक्स हुई. जहाँ पीसीसी चीफ सहित कांग्रेस के कई बड़े दिग्गजों का जमावड़ा लगा और संगठन की रणनीति को लेकर मंथन किया गया , इसके बाद प्रदेश प्रभारी ने सत्तू पटेल के उड़नखटोले से उड़ान भरी। 

प्रियंका गाँधी के करीबी कांग्रेस के राष्ट्रिय सचिव सत्यनारायण पटेल के घर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी और सहप्रभारी संजय दत्त ने दस्तक दी।  साथ में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मौजूद रहे। सत्यनारायण पटेल ने मालवी भोजन के साथ हरीश चौधरी का स्वागत किया। दाल बाफले की टेबल पर चौधरी और पटेल के बीच में कई मुद्दों को लेकर सियासी गुफ्तगू हुई। 

लंच पॉलिटिक्स के दौरान इंदौर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए हरीश चौधरी ने सत्तू पटेल से सुझाव लिए साथ ही आगामी रणनीति भी तय की । इसके बाद हरीश चौधरी और जीतू पटवारी सत्तू पटेल के हेलीकाप्टर से उड़ान भरकर  झाबुआ और अलीराजपुर में चल रहे भगोरिया उत्सव के लिए रवाना हुए। 

इस मौके पर सत्यनारायण पटेल के घर नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला जिसमे  पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधायक सचिन यादव, राधेश्याम पटेल, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह , शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव,पार्षद सीमा सोलंकी ,रघु परमार ,शेख अलीम ,हेमन्त पाल,अमन बजाज, ओम सिलावट,अमित चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button